Kanpur :-कोरोना वायरस कहर 3 और पॉजिटिव, आकड़ा पहुँचा 195
कानपुर-जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से लगातार कोराेना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज की कोविड-19 लैब की जांच में साेमवार को 3 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसमें मन्नापुरवा, बाबूपुरवा एवं गड़रिया मोहाल के एक-एक संक्रमित हैं। इसके साथ ही संक्रमिताें की संख्या 195 पहुंच गई है, जिसमें से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है और 18 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। इस तरह कोरोना संक्रमण के 165 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डाॅ. अशाेक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से 148 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें तीन केस कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें गड़रिया मोहाल, बाबू पुरवा एवं मन्नापुरवा से एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Comments
Post a Comment