Kanpur-कलक्टरगंज बाज़ार में बढ़ती भीड़ और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था न होने के कारण अवधेश बाजपेयी ने लिखा डीएम को पत्र। 


 


- kanpur-शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए किराना बाजार बंद करने हेतु दि किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश बाजपेयी ने जिलाधिकारी को पत्र  लिखा है।


उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि कोरोना महामारी के खिलाफ कानपुर के समस्त किराना व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आवाहन पर निरंतर लोगों तक किराने की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार किराना बाजार के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल रहे हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन न टूटे विगत दिनों कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है मीडिया से ज्ञात हुआ कि गडरिया मोहाल की एक 9 वर्ष की कन्या में कोरोना के लक्षण संदिग्ध पाए गए और उसका देहांत हो गया। यह बच्ची नयागंज में एक कमीशन एजेंट के स्टाफ की भतीजी है जिससे किराना व्यापारियों में अत्यधिक भय व्याप्त है।
यही नही एसोसिएशन के निवेदन पर बैरिकेडिंग लगाने के बावजूद भी बाजार में आम जनता का प्रवेश 6:00 बजे से 11:00 बजे तक निरंतर भीड़ के रूप में रहता है ।और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई प्रतीत होती हैं जिससे संक्रमण होने का अत्यधिक खतरा बना हुआ है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जाए
थर्मल स्कैनिंग के संबंध मेंः-
 बाजार में आने वाले व्यापारियों एवं कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है अतः थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे कि प्रत्येक आने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच हो सके और संक्रमित व्यक्ति को रोका जा सके 


बाजार की प्रत्येक दुकान को प्रतिदिन संपूर्ण रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए जिससे कि महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके 
जैसा की आपको विदित होगा कि माननीय उच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल 2020 को समस्त न्यायपालिका को खोलने का आदेश दिया था जो कि संक्रमण को देखते हुए 27 अप्रैल 2020 को खोलने का निर्णय लिया गया है  निवेदन है जब तक उचित व्यवस्था ना हो जाए तब तक के लिए किराना बाजार को बंद कर दिया जाएं।
एसोसिएशन की रविवार को बैठक हुई जिसमें प्रमुख रूप से मनोज अग्रवाल, विनोद गुप्ता, अनुज कुमार गुप्ता,  सुरेंद्र भसीन, सुरेंद्र जैन आदि शामिल हुए।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।