कानपुर परिवर्तन फोरम प्रतिदिन जरूरतमंदों को 1150 लंच पैकेट और 500 राशन के पैकेट कर रहे है वितरण
कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा फीडिंग इंडिया व फिक्की फ्लो के सहयोग से प्रशासन के के डी ए कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन 1150 खाने के पैकेट व 500 राशन के पैकेट जिसमें एक परिवार के लिए 2 सप्ताह का राशन है, पिछले 7 दिनों से बांटे जा रहे हैं। परिवर्तन संस्था पहले से ही पिछले लगभग 3 वर्षों से कार्डियोलॉजी व उर्सला अस्पताल में प्रतिदिन 750 लोगों को खाना बांटती आ रही है।
परिवर्तन संस्था के अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि परिवर्तन का लक्ष्य 1150 खाने के पैकेट प्रतिदिन व कुल 10000 राशन के पैकेट है। परिवर्तन द्वारा स्वरूप नगर स्थित मिडटाउन में भंडार गृह बनाया गया है जहां सभी युवा वॉलनटिअर्स सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सुबह से स्वयं पैकिंग का कार्य करते हैं और सुनियोजित तरीके से प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को बांटते हैं। प्रतिदिन सुबह पहले परिवर्तन के सफाई योद्धा यहाँ पूरी तरह से सफाई कर सैनिटाइज़ करते हैं।इस पुनीत कार्य मे शहरवासियों का खुले दिल से सहयोग मिल रहा है और संस्था का वादा है कि शहर में कोई भूँखा नहीं रहेगा। 6 मार्च तक 7500 राशन पैकेट और लगभग 10000 खाने के पैकेट दिए गए हैं।
पुनः दूसरे फ़ेज़ में 15 अप्रैल से पुनः केवल राशन के पैकेट का वितरण सुनियोजित तरीके से शुरू कर दिया गया है। अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज पुलिस लाइन में 38 विलासपुरी मज़दूर वहाँ पहले से चल रहे निर्माण के कारण फँसे हुए थे, उनको प्रशासन के सहयोग से 15 दिन का सम्पूर्ण राशन उपलब्ध कराया गया।अभियान में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, अमित नागरथ, अरविंद कुमार, रेनू शाह, रेणु गुप्ता, भावना, साहिब सेठी, प्रखर, प्रफुल्ल आदि रहे।
Comments
Post a Comment