कानपुर में ख़ाकी भी कोरोना के गिरफ्त में, 6 पॉजिटिव में 5 पुलिसकर्मी संख्या हुई-डेढ़ सौ
Kanpur-जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार दोपहर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की जांच रिपोर्ट में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि अब खाकी पर भी कोरोना की आंच आ पड़ी है। 6 नए केस में 5 सिपाही व दारोगा भी पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 150 पहुंच गई है, इसमें 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग ठीक हो चुके हैं। वही शुक्रवार को 2 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी इस तरह मौजूदा समय कोरोना संक्रमण के 138 एक्टिव केस हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हलीम कॉलेज में सौ बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। सरसौल सीएससी में भर्ती 20 जमाती और उनके संपर्क में आए लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब उनकी तीसरी बार जांच कराएंगे, उसके बाद उन्हें उनके जिले में भेजने का बंदोबस्त किया जाएगा।
Comments
Post a Comment