कानपुर-कोरोना का कोहराम 8 और पॉजिटिव,संख्या हुई 91



KANPUR :-शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वही लखनऊ KGMU में कल 890 सैंपलों में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले इनमे से कानपुर के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले इनमे से 6 की रिपोर्ट बुधवार को जारी हो गए थे बाकी 8 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट गुरुवार सुबह जारी होते ही हड़कंप मच गया है शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 91 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बुजुर्ग और छह जमातियों के ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह शहर में 82 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं।


बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में किदवई नगर क्षेत्र के गल्ला व्यापारी की भाभी, बेटा पड़ोसी महिला एवं कुली बाजार का एक व्यक्ति था वही आज आई रिपोर्ट के 8 मरीज पहले से ही उर्सला अस्पताल में भर्ती है इनमें से 6 कर्नलगंज क्षेत्र से और 2 कुली बाजार के लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है।


UHM अस्पताल में भर्ती


1. 22 वर्षीय युवती
2. 30 वर्षीय महिला
3. 35 वर्षीय पुरूष
4. 35 वर्षीय पुरूष
5. 12 वर्षीय बालिका
6. 31 वर्षीय महिला
7. 50 वर्षीय पुरूष
8. 60 वर्षीय महिला


यूपी में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित।
उत्तर प्रदेश में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित है जिनमे से 21 की मौत हो चुकी है और 173 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके है कुल 1297 एक्टिव केस है जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 
यूपी में आगरा 327 
लखनऊ 185
नोएडा 103, 
सहारनपुर 98, 
मुरादाबाद 94, 
कानपुर 91, 
मेरठ 85,  
फिरोजाबाद 65, 
गाजियाबाद 50  
रायबरेली 43 


वही भारत कोरोना के कुल मामले- 21393 
सक्रिय मामले- 16454 
24 घण्टे में नये मामले-1409 
24 घण्टे में नई मौतें- 41 
कुल ठीक-4258


कोरोना के कुल मामले- 213


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।