कानपुर- जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर।
कानपुर : सजेती थाना क्षेत्र के गांव मवई भच्छन में जहरीली शराब पीने से सपा नेता विपिन सचान के स्वास्थ्य कर्मी 30 वर्षीय पुत्र अंकित व गांव के दयाराम सचान के 32 वर्षीय पुत्र अनूप सचान की मौत। ग्राम प्रधान रणधीर यादव समेत एक दर्जन बीमार लोग हैलट व विभिन्न अस्पतालों में भर्ती।
शराब पीने से बीमार 65 वर्षीय ग्राम प्रधान रणधीर यादव, 42 वर्षीय लालजी, राम गोपाल का 28 वर्षीय पुत्र पुत्तल, छोटे सचान का 18 वर्षीय पुत्र रमन @ बर्रा एवम कैलाश शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र विवेक को हैलट में कराया गया भर्ती। राजकमल के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस सविता को सुबह रिफर किया गया है हैलट। बीमार लोगों के परिजनों के मुताबिक पेशे से ट्रक चालक व मृतक अनूप सचान लाया था जहरीली शराब। के विकास खण्ड अमौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीबी क्लीनिक में कार्यरत था अंकित। फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान के नजदीकी है अंकित के पिता। जनता दल (यूनाइटेड) की युवा शाखा के राष्ट्रीय महासचिव रवि सचान का भतीजा था अंकित। मृतकों ने शनिवार रात पी थी शराब।
Comments
Post a Comment