कानपुर- बेगमपुरवा बना 19वां हॉट स्पॉट, ट्रैवल हिस्ट्री से 2 हजार लोगों की तलाश



कानपुर-शहर में रोशन नगर के बाद अब बेगमपुरवा 19वां हॉटस्पॉट हो गया है। इस तरह शहर में 17 और दो घाटमपुर में हाॅटस्पॉट एरिया को पुलिस सील कर चुकी है। यहां पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है और होम डिलीवरी की जा रही है। सभी गलियों में बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की गई और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।


प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मंगलवार को रोशन नगर को जिले का 18वां हॉट स्पॉट घोषित किया गया। इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आने जाने के लिए 11 रास्ते हैं, जिन्हें बैरीकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। इसी तरह कुलीबाजार में सर्वाधिक 29 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। जाजमऊ के अशरफाबाद स्थित मदरसे के छह छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सोमवार को उसे हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया। यहां कोई बाहरी अंदर नहीं आएगा और न ही इस क्षेत्र के निवासी बाहर जा पाएंगे।


बुधवार को महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद बेगमपुरवा अब जिले का 19वां हॉट स्पॉट घोषित हो गया है। सभी हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए कतई ढील नहीं देने की ताकीद की है। प्रशासन ने संक्रमित लोगों से मिली ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर 2000 लोगों को चिह्नित कर लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है ताकि उन सभी की जांच कराई जा सके।


शहर में हॉटस्पॉट क्षेत्र, जहां मिले कोरोना संक्रमित



हलीम प्राइमरी वाली मस्जिद खैर मस्जिद, मछरिया नसीमाबाद मस्जिद, मछरिया मदरसा हिदायतुल्ला, मछरिया हुमायूं मस्जिद, कर्नलगंज तिकोनिया पार्क, कर्नलगंज सुफ्फा मस्जिद, बाबूपुरवा मुंशीपुरवा मस्जिद, बाबूपुरवा हाजी इनायत मस्जिद, कुलीबाजार शेख लल्लन मस्जिद, कुलीबाजार हाता वाली मस्जिद, कुलीबाजार बरीबाल स्थित बड़ी मस्जिद, सजेती कजियानी मस्जिद, घाटमपुर रहमानिया मस्जिद, घाटमपुर गंगा अपार्टमेंट, किदवई नगर अशरफाबाद मदरसा, जाजमऊ मछली वाला हाता, ग्वालटोली रोशन नगर (रावतपुर) जाजमऊ का हॉट स्पॉट क्षेत्र सील बेगमपुरवा का क्षेत्र सील


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।