दिव्यांग बच्चों को निशुल्क दवा पहुँचाकर मसीहा बने संजय मल्होत्रा। बच्चे बोले THANK YOU
कानपुर - कोरोना की महामारी गरीबों पर सितम बन के टूटी,देश मे 40 दिन के लाक डाउन के बाद लोगो को रोजना मुसीबत से दो चार होना पड़ रहा है। लोग खाने और दवा जैसी चीजों के लिए परेशान है और सबसे बुरे हालात मध्यमवर्गीय परिवारों के है जो न किसी से कह पा रहे है और न ही जी पा रहे है। लेकिन समाज के कुछ लोग है जो इस संकट के समय मे लोगों की मदद में दिन-रात जुटे है उन्ही में से एक है संजय मल्होत्रा, फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन जो कि प्रशासन के निर्देश पर जरूरतमंद मरीजों को होम डिलीवरी से घर दवा पहुँचा रहे है तो वही गरीब जरुरमन्दों को निशुल्क दवा भी पहुंचा रहे है।
दबौली निवासी महिला सरिता मालवीय ने बताया कि उनके दो बच्चे है दोनों दिव्यांग है पति प्राइवेट नोकरी करते है दोनों बच्चों की मासिक दवा का खर्च लगभग 5 पाँच हजार आता है इस लॉक डाउन के समय मे पैसों के अभाव में बच्चों की दवा नही आ पा रही है ये जानकारी उन्होंने सजय मल्होत्रा को दी फिर क्या थे संजय तत्काल अपने स्कूटर से पहुँच गए दबौली और बच्चों की एक माह की दवाएं दी और भविष्य में भी मदद करने की जिम्मेदारी ली, बच्चों की माँँ सरिता ने कहा कि इस मुसीबत के समय मे संजय जी हमारे लिए मसीहा से कम नही वही बच्चों ने नेकदिल अंकल को थैंक यू कहा।
डीएम के निर्देश के बाद रेड जोन इलाकों में दवा की होम डिलीवरी शुरू।
वही डीएम डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को रेड जोन क्षेत्रों में ड्रग इंस्पेक्टर सन्देश मौर्य , दवा मार्केट के चेयर मैन संजय मेहरोत्रा तथा इस क्षेत्र के होम डिलीवरी के दवा व्यापरियों द्वारा दवा रेड जोन क्षेत्र चमनगंज, बेकनगंज में आज होम डिलीवरी के माध्यम से पुलिस नगर एसीएम 3 तथा 4 की निगरानी में दवा पहुचायी गयी। चमनगंज , बेकनगंज क्षेत्रों में होम डिलीवरी के लिए लोग इस व्हाट्सएप नम्बर पर दवा कर पर्चा भेज कर अपनी दवा मांगा सकते है। जिसका नम्बर 9839114889 , 9935274762 है मछरिया रेड जोन क्षेत्र में दवा की होम डिलेवरी के लिए वाट्सप नम्बर 9415044219 तथा 9415079613 है व बाबू पुरवा रेड जोन क्षेत्र के लिए 8707868014 है । सभी को रेड जोन क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से दवा व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आसानी से बिक्री सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से की जा रही है।
Comments
Post a Comment