#COVID19 UPDATE- DM और DIG ने हॉटस्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण।

कानपुर-डीएम डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी डीआईजी अनन्त देव ने नगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों तथा लॉक डाउन क्षेत्रों तथा सब्जी मण्डियो का भ्रमण किया। डीएम ने  बजरिया, चमनगंज, बेकनगंज, सीसामऊ, अनवरगंज  आदि अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने होम डिलीवरी के माध्यम से हो रहे आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के विषय में इलाकाई सब्जी बेचने वाले से भी रुक कर बात की,डीएम ने फुटकर सब्जी बेच रहे व्यक्ति से पूछा कि सब्जी कहा से लाते हो इस पर उसने बताया कि  रात्रि 7 बजे मण्डी जाता हूं 1 बजे वहां से सब्जी लाता हूं । डीएम ने उस सब्जी वाले से भाव की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उससे कहां की सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर एक निश्चित दूरी पर रहते हुए ही आपको यह होम डिलीवरी कराने की सुविधा गली मोहल्ले में दी गई है इसका पालन पूर्ण रूप से करना है इस बात का ध्यान अवश्य रखें।


तत्पश्चात दोनों अधिकारी चकरपुर मंडी पहुंचे वहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए की आप सभी लोगों को सब्जी, फल की  बिक्री करनी  है, सोशल डिस्टेंसिंग कराते हुए बिक्री करनी है  आप लोग एक निश्चित दूरी पर दुकान के आगे पुनः गोले बना ले और व्यक्ति जो भी अपने वाहनों से आए वह भी निश्चित दूरी पर रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग को पूर्ण रूप से पालन करना है और आप लोगों को भी कराना है इस बात का विशेष ध्यान रहे। लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


उन्होंने विक्रेताओं से कहा कि यह मंडी बड़ी मंडी के रूप में है यहां पर क्रेता विक्रेता बड़े पैमाने पर एकत्रित होते हैं  । उन्होंने कहा कि बहुत ही कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए सभी को इस कार्य में सहयोग देना है इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है और प्रशासन की नजर में शहर की सभी मंडिया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।