छात्र सकारात्मक दृष्टिकोण एवं आत्मविश्वास बनाए रखें:  प्रीति पालीवाल


सावधान मूवमेंट की पहल पर लॉक डाउन के समय का सदुपयोग करने के टिप्स देने हेतु 'टीम लॉकडाउन परामर्श'  विभिन्न व्यक्तियों की प्रतिदिन काउंसलिंग कर रही है!
 सावधान मूवमेंट के प्रमुख विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ सुधांशु राय ने बताया  कि डॉक्टर कामायनी शर्मा रुचि त्रिवेदी प्रीति पालीवाल और अनुराग पांडे प्राइमरी स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओं को रोज नई-नई तकनीकों से पढ़ने की विधा बता रहे हैं ! महिलाओं के तनाव से संबंधित प्रश्नों को डॉक्टर कामायनी शर्मा अपने जवाब से संतुष्ट कर रही हैं तो वही रुचि त्रिवेदी प्रतिदिन नए-नए वीडियोस बनाकर एक खुशनुमा माहौल भी पैदा कर रही हैं !राजीव मिश्रा एवं डॉक्टर नीता अग्निहोत्री उच्च शिक्षा एवं शोध के छात्र छात्राओं के साथ सामाजिक एवं शैक्षिक विश्लेषण पर परामर्श कर रहे हैं डॉ हेमंत मोहन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोरोनावायरस के  लक्षण  पर टेलीफोन पर परामर्श दे रहे हैं डॉक्टर किट्टी टंडन और अनुराधा सिंह के पास समय का सदुपयोग कैसे किया जाए इससे संबंधित प्रश्न आ रहे हैं!
 डॉक्टर शिवा मिश्रा भावना श्रीवास्तव एवं  जीएस कोस्टा योग के द्वारा लोगों का मानसिक संतुलन बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं ! पारुल भार्गव एवं गुरुचरण सिंह छात्रों को पर्सनैलिटी के टिप्स दे रहे हैं सबसे ज्यादा महिलाएं नए-नए व्यंजनों को बनाने की विधि श्रीमती प्रभा पांडे से सीख रही है जिसमें आज उन्होंने केक बनाने की विधि दी है!
एक प्रश्न के जवाब में डॉक्टर सुधांशु राय ने कहा इस समय जो भी चुनौतियां हैं उसको अवसर में बदलने की कोशिश करें!


डॉ सुधांशु राय
कोविड-19 सावधान मूवमेंट


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।