◆भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के लिए की दीर्घायु व आरोग्य की कामना.. ◆भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंटकर लिया आशीर्वाद.. कानपुरः भैया दूज पर रविवार को बहनों ने भाइयों को स्नेह का तिलक लगा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें उपहार दिए। दूर-दराज से देर शाम तक बहनें भाई या भाई अपनी बहनों के घर तिलक लगवाने पहुंचे। कई मंदिरों में कुछ संस्थाओं ने सामूहिक भैया दूज मनाया। रविवार को भैया दूज पर बहनों और भाइयों ने नए कपड़े पहने। बहनों ने सबसे पहले गणपति का वंदन किया। इसके बाद भाइयों को पाटे व आसन पर बैठाकर माथे पर तिलक लगाया। मिठाई खिलाई और आरती उतारी। भाइयों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर बहनों की खुशहाली मांगी। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर, पांडु नगर स्थित जेके मंदिर में कई संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भैया दूज मनाया।
Profinity has signed an agreement with Yes Security, the youth of the country will get a great opportunity to earn money sitting at home. कानपुर : युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रोफिनिटी और यस सिक्योरिटी ने करार किया है। दोनों कम्पनी युवाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करवायेंगी, प्रोफिनिटी ऐप और यस सिक्योरिटी ने एक साथ आकर बेहतर कल के लिए ठोस जमीन तैयार करेंगी ताकि आधुनिक भारत के युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकें। भारत के तेजी से बढ़ते बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को देखते हुए, प्रोफिनिटी ऐप नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओ को दे रहा है घर बैठे हजारों रुपये कमाने का मौका, भारत की एक सौ चालीस करोड़ की जनसंख्या में से सिर्फ कुछ लोग ही निवेश सेवाओं में शामिल हैं। साथ ही, भारत में लगभग 17 करोड़ ही डीमेट खाते हैं, इन अवसरों को पहचानते हुए, प्रोफिनिटी ऐप ने देश का बड़ा ब्राण्ड यस सिक्योरिटी के साथ करार किया है जो एक प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदत से युवा बिना किसी निवेश के घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है। 200+ बैंक और ब्रांड्स की सेवाएं एक ही प्लेटफार्म पर: प्रोफिनिटी ऐप समू...
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला है और पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की उनके पुस्तैनी अविभाजित मकान को कोर्ट के स्टे होने के बावजूद जबरन पुलिस से सांठ गांठ करके दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की जिस पर पुलिस कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जाँच एसीपी स्वरूप नगर को सौप कार्यवाही के निर्देश दिए है। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र निवासी हिना हासवानी ने मंगलवार को जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया उनके पुस्तैनी मकान 113/45 स्वरूप नगर जो अविभाजित है मकान को बगैर केडीए से फ्रीहोल्ड कराये तथा बगैर किसी आपसी या कानूनी बंटवारे के धोखाधड़ी व जालसाजी से भोपाल निवासी जीतेन्द्र उर्फ़ बॉबी ने संजय हासवानी व कमल हासवानी व अन्य ने मकान 113/45 को मयंक रियल इस्टेट डेवलोपर्स प्रा.लि के निदेशक हरी मोहन गुप्ता को बेच दिया। जिसके बाद उंसके पति राजकुमार ने कोर्ट में अपील की तो कोर्ट से मकान में यथा स्थिति बनाए रखने के लिए स्टे मिल गया। हिना हासवानी ने बताया कि बीते 8 नवम्बर को 5 अज्ञात ल...
Comments
Post a Comment