समाजवादी रसोई के माध्यम से विक्रम परिहार गरीबो की भूख मिटाने में जुटे।

कानपुर, जरूरतमंदों को भोजन कराने वाले दिल खोलकर सामने आ रहे हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर बीच में स्टूल या मेज लगाकर उस पर रखकर लंच पैकेट दिए जा रहे हैं। कुछ जगह लोग आधार कार्ड की जानकारी नोट कर रहे ताकि उसी परिवार का कोई दूसरा सदस्य खाद्य सामग्री लेने न आए। तमाम संस्थाओं ने पुलिस को लंच पैकेट सौंपे। इन्हें पुलिस ने गांवों और गलियों तक जाकर वितरित किया।


सपा ग्रामीण के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम परिहार भी इस मुसीबत की घड़ी में गरीबो मजलूमों के पेट भरने के लिए जी जान से जुटे है उन्होंने समाजवादी रसोई के माध्यम से जरूमतमंद लोगो को खाने के पैकेट और मास्क पहुँचा रहे है। विक्रम ने बताया कि वो और उनके साथी प्रतिदिन 200 लंच पैकेट लोगो तक पहुचा रहे है और आने वाले 14 अप्रैल तक लगातार ये मुहिम चलती रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।