जब तक है दम लोगो की सहायता करेंगे हम- अमिताभ तिवारी

कोरोना वायरस ने औद्योगिक इलाकों में असर दिखाना शुरू कर दिया है । शहर की 8000 फैक्टरियों में उत्पादन जारी है लेकिन शनिवार से बड़ी संख्या में फैक्टरियों ने 48 घंटे के लिए उत्पादन बंद कर दिया है । मांग में कमी आने और तैयार माल डंप होने से इस बात के पूरे आसार हैं कि जल्द ही उद्यमी कुछ समय के लिए शट डाउन ले सकते हैं । अच्छी बात है कि ज्यादातर संगठनों को दिहाड़ी मजदूरों की फिक्र है । उन्होंने तय किया है कि शट डाउन की स्थिति में उन्हें 10 - 15 दिन का एडवांस दिया जाएगा ताकि वे अपना घर चला सकें । 


- पीआईए के ज़ोनल चेयरमैन अमिताभ तिवारी ने कहा कि इंडस्ट्रीज का हाल बहुत बुरा है । कोई माल नहीं जा रहा है। हम सभी उद्यमी इस कठिन समय में अपने साथ जितने भी ऑफिस के और कारखाने में काम करने वाले लोगों का साथ नहीं छोड़ेंगे और शासन और प्रशासन का साथ देते हुए हर संभव सहायता की कोशिश करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।