Coronavirus के खिलाफ जंग में : कानपुर के शरद त्रिपाठी ने पेश की मिसाल,पीएम केयर्स में 5 लाख किये दान।

▶कोरोना वायरस की चपेट में भारत समेत पूरी दुनिया हैं इसी समय शहर के युवा कारोबारी शरद त्रिपाठी आदर्श बन कर उभरे, शरद ने PM के राहत कोष में 5 लाख का दान दिया।


कानपुर। कोरोना वायरस एक ग्लोबल महामारी के तौर पर पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. भारत में भी ये वायरस धीरे-धीरे पैर पसारने की कोशिश कर रहा है और इसे काबू करने की कोशिश में देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया गया है. पीएम मोदी ने भी इस मामले में सभी देशवासियों से मदद की अपील की थी और PM-Cares Fund में सहयोग देने की बात कही थी.भारत सरकार गरीबों, दिहाड़ी मजदूर और संगठित क्षेत्र के लोगों के मदद के लिये बहुत कुछ कर रही है।


ऐसे में कई लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। इस बाबत कानपुर के पीरोड में रहने वाले युवा कारोबारी शरद त्रिपाठी सबके लिये आदर्श बन कर उभरे है। उन्होंने पीएम मोदी की अपील के बाद अपने पर्सनल सेविंग से 5 लाख रुपये का दान दिया है। शरद का कहना है वह प्रधानमंत्री के कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिये किये जा रहे काम से प्रभावित हैं, लिहाजा वो भी इस महान काम मे अपना योगदान दे रहै है। शरद ने इस रकम का दान पीएम केयर्स फण्ड में डिजिटली ट्रांसफर कर किया है।


बता दें कि इस वायरस से उन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा है जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर है. यही कारण है कि इस वायरस के चलते बूढ़े लोग सबसे ज्यादा खतरे में हैं. इटली समेत दुनिया के तमाम देशों में इस वायरस के चलते वृद्ध लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. वृद्ध लोगों में इस वायरस को लेकर काफी डर भी बैठा हुआ है.


एक-एक जान है कीमती: शरद त्रिपाठी


शरद ने इस बारे में बात करते हुए अपनी मां का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ये जरुरी है कि मैं यहां अपनी मां के बारे में बात करूं क्योंकि पूरी दुनिया में एक डर है कि सीनियर सिटिजन्स को इस वायरस के चलते इग्नोर कर दिया जाएगा और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाएगा. हम ये सोच भी कैसे सकते हैं. मेरी मां की जान जरूरी है, आपके मां-बाप की जान जरूरी है. चाहे हम कोई भी हों, एक-एक जान बचाना इस समय बेहद जरूरी है. मैंने सिर्फ एक छोटा सा फर्ज अदा किया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।