फर्रूखाबाद में मुठभेड़ में ढेर हुए अपहरणकर्ता सुभाष की मासूम बेटी को IG मोहित अग्रवाल लिया गोद।


*▶आईजी बोले मासूम बच्ची को पढ़ा-लिखाकर बनाएँगे आईपीएस अफसर।*
-------------------------------------------


कानपुर :-फर्रूखाबाद में गुरुवार को बेटी की बर्थडे पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को अपने घर बुलाकर तहखाने में 12 घंटों तक बंधक बनाकर रखने वाले अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मार गिराया था। जिसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था।
ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीटा था जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। ऐसे में सुभाष और रूबी की मौत के बाद 1 साल की बेटी गौरी को कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने गोद लिया है। अब उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आईजी खुद उठाएंगे।


*आईजी बोले मासूम बच्ची को पढ़ा-लिखाकर बनाएँगे आईपीएस अफसर।*


यूपीटीवी लाइव से हुई बातचीत में आईजी मोहित अग्रवाल बताया की सुभाष और रूबी के मृत्यु के बाद 1 साल की गौरी बिल्कुल अकेली हो गई थी घटना के दो दिन बीतने के बावजूद उसका कोई भी रिश्तेदार उसे लेने नही आया, बीते दो दिनों से महिला कांस्टेबल उसे संभाल रही है। इसलिए मासूम गौरी की देखरेख और उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी हमने और हमारे विभाग ने ली है और उसे अच्छी शिक्षा-दीक्षा दिलाकर उसे आईपीएस अफसर बनाएंगे।


*ये था पूरा मामला*


फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करथिया में पुत्री के जन्मदिन के बहाने शातिर सुभाष ने 25 बच्चों को गुरुवार को घर में बंधक बना लिया था। पुलिस ने नौ घंटे की कड़ी मशक्कत कर सुभाष को रात एक बजे मार गिराया और बच्चों को 11 घंटे बाद मुक्त करा लिया। पुलिस ने सुभाष की पुत्री को कब्जे में लिया तो गांव के लोगों ने उसकी पत्नी रूबी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सैफई ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।