फर्रूखाबाद की बहादुर बच्ची अंजलि एवं आॅपरेशन में शामिल पुलिस टीम का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान.


चेचन्या में 15 वर्ष पूर्व घटी घटना का वीडियो लिए हुए था अपराधी- मुख्यमंत्री


      फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे के करथिया गांव में 30 जनवरी को सिरफिरे अपराधी सुभाष बाथम द्वारा बच्चों को बंधक बनाए जाने की घटना में सभी बच्चों को सकुशल छुड़ाए जाने के आॅपरेशन टीम में शामिल आईजी, डीएम-एसपी, एटीएस कमांडों व पुलिसकर्मियों को आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया तथा बंधक बनाए गए बच्चों में शामिल 12 साल की नौंवी छात्रा अंजलि की विशेष रूप से सराहना करते हुए सभी बच्चों को खिलौने व पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ दिनेश शर्मा, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, महिला बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह, विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, प्रमुख सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी व कार्यवाहक डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी मौजूद थे।
            मुख्यमंत्री ने आॅपरेशन में शामिल आईजी मोहित अग्रवाल सहित सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए अंजलि की बहादुरी की जमकर तारीफ की तथा पुलिस टीम के लिए घोषित 25 लाख के पुरस्कार की राशि का चेक कार्यवाहक डीजीपी को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अंजलि का नाम बाल शक्ति पुरस्कार के लिए नामित किए जाने की भी बात कही‌। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि सुभाष बाथम के पास चेचन्या में 15 वर्ष पूर्व घटी ऐसी ही एक घटना का वीडियो भी था तथा उसका इरादा बहुत खतरनाक था। उन्होने कहा कि बच्चों को सकुशल छुड़ाए जाने की यूपी पुलिस की देश व दुनिया भर में तारीफ हुई है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।