ग्रीनपार्क पहुंचकर बोलीं अंगूरी भाभी-कानपुर की संस्कृति बेमिसाल।
एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मुख्य किरदार अंगूरी भाभी (शिवांगी अत्रे) जब कानपुर आयीं, तो बरबस ही उनके मुंह से निकल गया, कानपुर ग्री संस्कृति बेमिसाल, ग्रीन पार्क में आयोजित डेन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में आयीं अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़) का मानना है इस सीरियल ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भी मशहूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिन कनपुरिया भाषा ने इतना धमाल मचा रखा है, उस शहर में आकर उन्हें बिल्कुल घर जैसा महसूस हो रहा है.
ग्रीनपार्क में अंगूरी भाभी और तिवारीजी ने फाइनल मैच का टॉस भी उछाला और अपने चुटीले संवादों से सभी को गुदगुदाया. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में इन दोनों कलाकारों ने अपने अनुभवों को साझा किया. तिवारी जी का किरदार निभाने वाले कलाकार रोहिताश गौड़ ने कहा कि इस सीरियल के बाद उन लोगों को फिल्मों से काफी प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन उनके लिए यह सीरियल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब कलाकार की अहमियत स्टार से ज्यादा हो गई है. जब इस तरह से दर्शकों का प्यार मिलता है, तो न केवल जिम्मेदारी बढ़ जाती है बल्कि काम करने की एनर्जी में भी इजाफा हो जाता है.
अन्नू अवस्थी के आने से बढ़ गई टीआरपी
इन दोनों कलाकारों के साथ सीरियल में काम करने वाले अन्नू अवस्थी ने भी अपने चुटीले संवादों से सभी को गुदगुदाया. रोहिताश और शुभांगी अत्रे ने कहा कि जब से अन्नू अवस्थी आए हैं, तब से सीरियल की टीआरपी में और इजाफा हुआ है. शुभांगी ने कहा कि वह तो अन्नू अवस्थी से कानपुर के कई शब्दों को उधार ले चुकी हैं. शूटिंग जब नहीं होती है तो भी अन्नू अवस्थी से कुछ न कुछ बोलने को कहा जाता है. इस दौरान उन्होंने अन्नू अवस्थी की पंच लाइन ” पहचान तो गए हुईयो” बोला.
अब तो जगत भाभी बन गई हूं
भाबीजी घर पर हैं सीरियल से मिली प्रसिद्धि को लेकर शुभांगी अत्रे ने कहा कि वह तो अब जगत भाभी बन चुकी हैं. वहीं रोहिताश गौड़ ने कहा कि शुभांगी के पति भी उन्हें अब भाभी जी के नाम से बुलाते हैं. शिल्पा शिंदे के जाने के बाद उन्होंने किस तरह से मुकाम पाया, इसको लेकर उन्होंने कहा कि उस समय उनके सामने चुनौती थी कि जो किरदार दर्शकों में इतना पसंद किया जा रहा है, उसे सही से कैसे निभाया जाए. उन्होंने कहा कि चार साल से वह इस सीरियल का हिस्सा बनी हुई हैं.
डॉक्टर्स भी बोलते हैं सीरियल देखने को
शुभांगी अत्रे ने कहा कि उनके शो की लोकप्रियता ऐसी है कि डॉक्टर्स भी अपने मरीज को यह शो देखने को कहते हैं. कई मरीजों के फोन उन लोगों के पास पहुंचते हैं तो इस शो में होेने वाली हंसी ठिठोली को लेकर अपने तनाव और बीमारी की निराशा दूर होने की बात करते हैं. राजनीति में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे प्रिय राजनेता बताया. यहां पर डेन जेएमडी के निदेशक संजीव दीक्षित ने सभी कलाकारों का स्वागत किया.
Comments
Post a Comment