दीक्षांक संस्था द्वारा कल आयोजित होगा सामाजिक कार्यक्रम "अभ्योदय"
*▶कार्यक्रम को अलंकृत करेंगे डॉ अशोक कुमार ठाकुर, पंडित चेतन जोशी एवं निशान्त कुमार जैसी विभूतिया।*
*▶कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर प्रारम्भ करेंगे मेयर प्रमिला पाण्डेय और एडीजी प्रेम प्रकाश*
*▶कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है कानपुर जर्नलिस्ट क्लब और बिग एफएम 92.7*
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कानपुर :-सोमवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में "दीक्षांक संस्था" के अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने प्रेस वार्ता में बताया की उनकीं संस्था द्वारा कानपुर नगर में "भारतीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने एवं भारतीय संस्कृति और शास्त्री संगीत के समावेशन" पर एक कार्यशाला का आयोजन गणेश शँकर विद्यार्थी सभागार मेडिकल कॉलेज में मंगलवार 26 नवंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य भारतीय शिक्षा व्यवस्था, संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत के बीच में तारत्म्यता स्थापित कर हमारी भारतीय संस्कृति के सभी आयामों का सृजन युग ह्र्दयपटलों पर किया जाना संभव हो। कार्यक्रम का मुख्य रुप से शिक्षा प्रणाली को उन्नत बनाने के लिए आदर्श शिक्षा पद्धति पर विशेषज्ञों द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई है कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर मेयर प्रमिला पाण्डेय और एडीजी प्रेम प्रकाश द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
वही कार्यक्रम को अलंकृत करेंगे मुनि इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली के संस्थापक डॉ अशोक कुमार ठाकुर,अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाँसुरी वादक पंडित चेतन जोशी एवं प्रसिद्ध तबला वादक निशान्त कुमार जैसी विभूतिया। एवं कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थी, अध्यापकगण एवम शहर में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया गया है।
--------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment