तलाक-तलाक-तलाक और 25 वर्षो का रिश्ता खत्म


*▶सरकार के सिस्टम के खिलाफ अधिकारियों की अनदेखी - कानपुर देहात की नजमा और उसकी बेटी तीन तलाक पर मांग रही न्याय*


कानपुर :- ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद नहीं थम रहा मामले तीन तलाक और बेटी मांगे न्याय, जी हां यह किसी कहानी का मुहावरा नही बल्कि देश के उस सिस्टम का एक उदाहरण है जिसको लेकर सरकार बड़े बड़े दावे पेश करती है लेकिन हकीकत में कहीं भी कुछ नही, कुछ इसी की भुक्तभोगी है कानपुर देहात की रहने वाली नाजमा खातून, जिसको उसके पति जलील अहमद ने बीस साल पहले छोड़ दिया था, लेकिन उस वक्त बेसाहरा हो चुकी नजमा की गोद मे दो बेटियां थी, जिसमे एक बेटी आर्थिक परिस्थियों के कारण  मौत के मुँह में समा गई, और जब दूसरी बेटी के हाथों में मेहंदी का वक्त आया तो नजमा के पति ने समझौते नामे के अनुसार शादी के खर्चे से भी मुँह मोड़ लिया और हद तो उस वक्त पार हो गयी जब कानपुर नगर की कोर्ट में आये पति ने अदालत से निकलते ही तीन बार तलाक बोलकर कुछ भी कर लेने की धमकी देकर चला गया।
हालांकि नजमा और उसकी बेटी निलोफर यह जानती हैं कि सरकार ने तीन तलाक को सिरे से खत्म कर दिया है, लेकिन हकीकत में मुस्लिम समुदाय में अभी भी तीन तलाक का नाम किसी जहर से कम नही माना जाता, जिसकी पीड़ा झेल रही इन माँ बेटी ने जलील को सबक सिखाने की ठान ली है। 


*तीन तलाक पीड़िता ने एडीजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए लेकिन 3 दिन बीतने के बावजूद कोतवाली पुलिस की अभी जाँच पूरी नही हुई ना ही पुलिस द्वारा 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) कानून के तहद मुकदमा नहीं दर्ज किया गया, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता ने शुक्रवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब पहुँची और मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई।*


क्योंकि नजमा और उनकी बेटी निलोफर चाहती हैं कि वह सरकार के नियम के अनुसार जलील को जल्द सलाखों के पीछे तक पहुचाएं लेकिन उनका हौसला अधिकारियों की चौखट पर जाकर कमजोर पड़ जा रहें है, जो सरकार के फैसले पर किसी चुनौती से कम नही।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।