पत्नी को दोस्त के सामने पति ने दिखाई गन्दी फिल्म और कहा- 'अब तुम इसके साथ बनाओ संबंध


कानपुर :-आजकल अपराध के मामले सभी के लिए हैरानी का सबब बन चुके हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं. इस मामले में एक कारोबारी की पत्नी ने पति और उसके शादीशुदा दोस्त पर वाइफ स्वैपिंग का आरोप लगा दिया है.
यह मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की पत्नी ने पति और उसके शादीशुदा दोस्त पर वाइफ स्वैपिंग का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि कारोबारी व्यापार बढ़ाने के लिए उस पर अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है।


इसी के साथ कारोबारी की पत्नी ने बताया कि उसका पति दबंग और अय्याश किस्म व्यक्ति है मेरे पति और उसका एक दोस्त (जो कि व्यापारी सगठन का अध्यक्ष है।) अय्याशों का एक ग्रुप बना रखा है जो रोजाना बारी-बारी से एक दूसरे के घर जाकर वहाँ पर नाईट पार्टी करते है। उन पार्टियो में अय्याशी की हर चीज मौजूद रहती है। शराब पीने के बाद ये सभी अश्लीलता करते है। महिला के अनुसार उसका पति अपने व्यापारी नेता साथी के साथ अक्सर अपनी महिला मित्र और अन्य अज्ञात साथियों के साथ नाईट पार्टी करते है और उसके सामने ही शराब पीकर अश्लील फिल्मे देखकर निर्वस्त्र होकर डाँस करते है बकौल महिला उसका पति और उसका दोस्त उसके सामने ही अपनीं महिला मित्र के साथ रंगरलिया मनाते है  विरोध करने पर जबरन शराब पिलाने का प्रयास और मारपीट करते है और पति कहता है की तुम भी इस सब मे शामिल होकर इंजॉय करो।


'गौरतलब है कि बीते 15 अगस्त को उसके घर पर पति के शादीशुदा दोस्त पत्नी के साथ आए थे और तीनों ने साथ में बैठकर शराब पी. वहीं उसके बाद दोस्त अपनी पत्नी को उनके पति के साथ छोड़कर बाहर चला गया और उसके बाद दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. वहीं अगले दिन कारोबारी पीड़िता पर दोस्त के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा और उसके इनकार करने पर कमरे में बंद कर दिया.


वहीं शाम हो गई तो वह अपने दोस्त के साथ घर पहुंचा. उसके बाद उसने फिर से दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और कहा कि ''अगर तुम इसके साथ शारीरिक संबंध बनाती हो तो बिजनेस में काफी फायदा होगा.'' इसी के साथ पति ने उसके दोस्त के सामने पीड़िता को अश्लील फिल्म भी दिखाई लेकिन फिर भी वह तैयार नहीं हुई तो पति ने उसके साथ खूब मारपीट की.'' 


अब इस मामले में महिला ने एडीजी और एसएसपी से शिकायत की जिसपर महिला के पति और उसके व्यापारी नेता दोस्त और उसकी महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वही पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन महिला ने अपनी तहरीर में वाइफ स्वेपिंग जैसे कोई भी शिकायत नही की है जांच की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।