कानपुर BJP कार्यालय के शिलान्यास के दौरान बोले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ
किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के मूल्यों और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए उनका कार्यालयमौरंग मंडी नौबस्ता में शिलान्यास के दौरान बोले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक महती भूमिका अदा करता है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बात कही थी कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए। जब राजनीति सिद्धांत विहीन हो जाती है तो वह स्वयं मौत का फंदा बन जाती है। ये व्यक्ति और समाज दोनों के लिए खतरनाक होती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के बाद जनसंघ के रूप में और फिर भारतीय जनता पार्टी के रूप में जो राजनैतिक यात्रा प्रारंभ की उस यात्रा में जिन आदर्शों और जिन मूल्यों की स्थापना का संकल्प लिया आज 16 राज्यों में सरकार होने और केंद्र में एक लोकप्रिय सरकार होने के बाद भी अपने मूल्यों से कभी विरक्त नहीं हुई, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कैडर बेस्ड पार्टी है और विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही बनी है। हम सब जानते हैं 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जिस देश के अंदर एक संकल्प लिया था कि एक देश में एक प्रधान एक निशान एक विधान रहेगा और यह संकल्प पूरी शक्ति के साथ देश के सामने दोहराया था कि बएक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं रहेगा। 70 वर्षों बाद ऐतिहासिक दिन धारा 370 35 ए को हटाने का ऐतिहासिक काम जो आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हम इन का हार्दिक अभिनंदन करते हैं। कश्मीर में धारा 370 हटाने से एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा हुआ है और आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी गई है। धारा 370 का हटना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को भी पूरा करने वाला है। यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि हम एक कैडर बेस्ट पार्टी हैं और एक कैडर बेस्ड पार्टी के लिए उसका कार्यालय बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। अब हम सब कानपुर क्षेत्र के कार्यालय के माध्यम से संवेदनशील होकर जनता की और अच्छी सेवा कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment