UPTVLIVE पर सुबह तक की बड़ी ख़बरें
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिवों की बैठक आज , सुबह 10 बजे कांग्रेस दफ़्तर में होगी बैठक., नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए फैसला, CWC की तारीख़ पर फैसला होगा, राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस पर कार्यक्रम का प्लान।
➡लखनऊ- संजीव शरण IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष बने, सीएसआई में बैठक में हुआ फैसला, वरिष्ठ आईएएस संजीव शरण अध्यक्ष बने, प्रवीर कुमार आज रिटायर हो गए
➡लखनऊ- सकड़ हादसे में बाइक सवार सिपाही की मौत, डीसीएम ने मारी सिपाही को टक्कर, सिपाही की इलाज के दौरान मौत, सिपाही देवेंद्र 2005 बैच का था सिपाही, नाका क्षेत्र के विजय नगर मोड़ पर हुआ हादसा।
➡लखनऊ- उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट की CBI ने शुरू की जांच, ट्रक से ज्यादा स्पीड में थी कार, कार से 70 से 80 किमी.प्रति घंटा थी, उल्टी साइड से आ रहा था ट्रक, कई बार कार को बचाने की कोशिश की-ट्रक चालक, रफ्तार की वजह से पिछले हिस्से से टकराई कार, घटना स्थल का मुआयना के बाद सीबीआई की रिपोर्रट, पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर से पूछताछ।
➡ शाहजहांपुर- कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 1 कावड़िए की मौके पर मौत, हादसे में 3 कावड़िए घायल, सभी घायल अस्पताल में भर्ती, ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे 50 कावड़िए, राम चंद्र मिशन के हरदोई बाईपास की घटना।
➡गाजियाबाद- अवैध मकानों के निर्माण का मामला, ध्वस्तीकरण करने की होगी कार्रवाई , विस्थापित लोगों को मिलेंगे फ्लैट्स, कांशीराम योजना में मिलेंगे फ्लैट्स, डूडा को आवास विकास ने सौंपा कब्जा, अर्थला झील में डूडा करेगा फ्लैट का आवंटन ।
➡गाजियाबाद - बीजेपी नेता के भतीजे को मारा चाकू, गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती, लोनी बॉर्डर की बेहटा अंबेडकर कॉलोनी का मामला, प्रदीप वाल्मीकि को बदमाशों ने मारा चाकू, हालत गंभीर दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती।
➡गाजियाबाद- कोयले से संचालित फैक्ट्रियों को नोटिस, यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का नोटिस, 15 दिन में बदलाव करने के दिए निर्देश , सीएनजी,पीएनजी में तब्दील के निर्देश दिए , गाजियाबाद में 281 कोयला संचालित फैक्ट्री, हापुड़ में 36 कोयला संचालित फैक्ट्री, अब निर्देश न मानने पर होगी कार्रवाई ।
➡बिजनौर- ड्यूटी कर रहे सिपाही-होमगार्ड पर हमला, सड़क किनारे खड़े 5 लोगों को पुलिस ने रोका, रोकने पर पांचों ने किया हमला, ग्रामीणों ने पुलिस की वर्दी फाड़ी, गुस्साये ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, पुलिस कर्मी को निलंबित करने की ज़िद पर अड़े, किरतपुर के शाहपुर रतन इलाके का मामला।
➡संभल - दहेज ना मिलने पर एसिड अटैक,मायके जा रहे पत्नी पर एसिड अटैक, पति ने किया पत्नी पर एसिड अटैक, महिला की बुरी तरह से झुलसी, महिला जिला अस्पातल में भर्ती, नखासा क्षेत्र के चौधरी सराय की घटना।
Comments
Post a Comment