MLA अमिताभ बाजपेई ने नगर आयुक्त को "नाकामी गंगे" नाम की नौका भेंट कर शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।
कानपुर- मंगलवार को सपा MLA अमिताभ बाजपेई नगर निगम पहुँचे और नगर आयुक्त को *"नाकामी गंगे"* नाम की नौका भेंट कर शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विगत दिनों हुई बारिश के उपरांत अभूतपूर्व जल भराव हुआ। इतना जलभराव पूर्व की याददाश्त में कभी नहीं हुआ। जल भराव से सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़को पर जलभराव के कारण भीषण जाम लग गया। लोगों के घरों और दुकानों के अंदर पानी भर गया। हजारों वाहन पानी में फंस गये। ऐसा प्रतीत होता है कि इस वर्ष बारिश के पूर्व नाला सफाई का कार्य गम्भीरता सें नहीं हुआ। नाला सफाई का कार्य देर से हुआ। केन्द्र सरकार की योजना "नमामि-गंगे" भी "नकामि गंगे" साबित हुई है।
नाला डायवर्जन की कार्ययोजना सम्पूर्ण फेल हुयी है। नाला सफाई का कार्य देर से हुआ जो अभी तक पुरा नहीं हुआ है।
उन्होंने नगर विकास मन्त्री के नाम ज्ञापन सौपते हुते मांग कि नाला सफाई कराई जाये । एवं दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
साथ में पार्षद हाजी सुहैल अहमद, नीरज सिंह, अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता,अमित मेहरोत्रा, मन्नू रहमान, मो. अली, पूर्व पार्षद अम्बर त्रिवेदी मो. सारिया, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी तथा साथी सर्वेश यादव, धर्मेंद्र सिंह बाली, बॉबी एहसास,अनुज निगम,अन्नू वर्मा, सुभाष द्विवेदी, शिप्पू जायसवाल,दीपक जायसवाल,पुन्य,सौरभ गुप्ता , युनुस बदरे, संदीप जौहरी, आदित्या यादव, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment