गैंग्स ऑफ कैराना के गैंगस्टर वाज़िद काला की हत्या
मेरठ- गैंग्स ऑफ कैराना के गैंगस्टर वाज़िद काला की हत्या,हरियाणा के सोनीपत में 4 मई को मारा गया वाज़िद,मुकीम काला के जेल जाने के बाद से था अंडरग्राउंड, नाम बदलकर सोनीपत के ईट भट्टे पर कर रहा था ठेकेदारी,रंजिश के चलते हुई हत्या, लाश की नहीं हुई शिनाख्त, लावारिश मानकर पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार, सिपाही राहुल ढाका का हत्यारा था वाज़िद काला, अपने भाई मुकीम के गैंग का ऑपरेटर था वाज़िद,आज कैराना पहुंची हरियाणा पुलिस ने किया खुलासा,2013 में हुई थी सिपाही राहुल ढाका की हत्या,15 मार्च 2016 को पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था वाजिद काला,UP पुलिस की हिटलिस्ट में 50 हजार का इनामी है वाज़िद, फरार होने केबाद सहारनपुर में किया दूसरा निकाल, हरियाणा में वाज़िद की बीबी से दीपक के हुए संबंध, दीपक से मिलकर रुखसाना ने वाज़िद काला की हत्या की,हत्या के बाद दीपक संग नेपाल भाग गई थी रुखसाना, वापस आने पर सोनीपत पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, रुखसाना से पता चला वाजिद का असली नाम,फर्जी नाम 'उस्मान' रखकर कर रहा था ठेकेदारी।
Comments
Post a Comment