Posts

जूनियर मिस इंडिया का रैंप बना भारतीय संस्कृति का मंच, कानपुर की लावन्या सचान बनी फर्स्ट रनरअप।

Image
- 25 राज्यों के 40 शहरों से शामिल हुईं 130 प्रतिभागी, अपने - अपने राज्य की पारंपरिक पोशाक में की रैंप वॉक - देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3" का ग्रैंड फिनाले, कड़ी स्पर्धा के बाद हुआ विजेताओं का चयन - एक महीने की ऑनलाइन - ऑफ लाइन ट्रेनिंग के बाद हुआ ग्रैंड फिनाले - चार कैटेगरी में विजेताओं के रूप में हुआ 12 प्रतिभागियों का चयन इंदौर/ कानपुर : माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में देश भर के 25 राज्यों की 130 प्रतिभागियों ने अपने - अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की आन-बान-शान की वो झलक पेश की, जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिली थी। माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3 " के रूप में एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत होटल मैरियट में शनिवार को ''जूनियर मिस इंडिया 2025"" स्पर्धा इसके लिए देश भर से हजारों की...

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

Image
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला है और पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की उनके पुस्तैनी अविभाजित मकान को कोर्ट के स्टे होने के बावजूद जबरन पुलिस से सांठ गांठ करके दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की जिस पर पुलिस कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जाँच एसीपी स्वरूप नगर को सौप कार्यवाही के निर्देश दिए है। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र निवासी हिना हासवानी ने मंगलवार को जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया उनके पुस्तैनी मकान 113/45 स्वरूप नगर जो अविभाजित है मकान को बगैर केडीए से फ्रीहोल्ड कराये तथा बगैर किसी आपसी या कानूनी बंटवारे के धोखाधड़ी व जालसाजी से भोपाल निवासी जीतेन्द्र उर्फ़ बॉबी ने संजय हासवानी व कमल हासवानी व अन्य ने मकान 113/45 को मयंक रियल इस्टेट डेवलोपर्स प्रा.लि के निदेशक हरी मोहन गुप्ता को बेच दिया। जिसके बाद उंसके पति राजकुमार ने कोर्ट में अपील की तो कोर्ट से मकान में यथा स्थिति बनाए रखने के लिए स्टे मिल गया। हिना हासवानी ने बताया कि बीते 8 नवम्बर को 5 अज्ञात ल...

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Image
◆भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के लिए की दीर्घायु व आरोग्य की कामना.. ◆भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंटकर लिया आशीर्वाद.. कानपुरः भैया दूज पर रविवार को बहनों ने भाइयों को स्नेह का तिलक लगा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें उपहार दिए। दूर-दराज से देर शाम तक बहनें भाई या भाई अपनी बहनों के घर तिलक लगवाने पहुंचे। कई मंदिरों में कुछ संस्थाओं ने सामूहिक भैया दूज मनाया। रविवार को भैया दूज पर बहनों और भाइयों ने नए कपड़े पहने। बहनों ने सबसे पहले गणपति का वंदन किया। इसके बाद भाइयों को पाटे व आसन पर बैठाकर माथे पर तिलक लगाया। मिठाई खिलाई और आरती उतारी। भाइयों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर बहनों की खुशहाली मांगी। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर, पांडु नगर स्थित जेके मंदिर में कई संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भैया दूज मनाया।

कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।

Image
कानपुर : तिलक नगर नागरिक संगठन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमैन विमल झाझरिया ने की। कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव आर के सफ्फर ने किया। मनोरंजन के लिए इंडियन लाफ्टर चैलेंज में प्रतिभाग करने वाले हास्य कलाकार अर्पित सैनी के द्वारा समारोह में हास्य व्यंग की छठा बिखेरकर समारोह को सुंदर बना दिया।  मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजनों से लोगों के अंदर प्रेम, भाईचारा तथा सुख-दुख में साथ खड़े होने की भावना पैदा होगी। संगठन के सँरक्षक जागरण समूह के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र मोहन गुप्ता ने सभी अतिथियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रयासों को सराहा, चैयरमैन विमल झाझरिया ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया संगठन निंरतर सात वर्षों से इस तरह के आयोजन आयोजित कर रहा है। अध्यक्ष सोम गोयनका के द्वारा लकी ड्रा के विजेताओं को के चाँदी के सिक्के प्रदान किए गए। सचिव आर के सफर ने कहा कि हम लोगों ने एक सपना देखा था की तिलक नगर नाग...