कानपुर : 66 वर्ष की उम्र में नेशनल तैराकी मे तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली रंजना को सांसद ने किया सम्मानित।
कानपुर। सातवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली रंजना सफ्फड़ को सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सम्मानित किया। रविवार को तिलक नगर स्थित आवास पर सांसद ने पहुंचकर 66 वर्षीय रंजना के हौसले का सम्मान किया और उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 26 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जाएगा। इसमें 24 खेलों का आयोजन होगा। धर्मशाला में स्वीमिंग पूल न होने से तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 7 अप्रैल को मोहाली स्थित चंडीगढ़ के स्वीमिंग पूल में किया गया। प्रतियोगिता में यूपी मास्टर्स टीम में कानपुर के पुरुष और महिला वर्ग में दस खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें तिलक नगर निवासी रंजना सफ्फर 400 मीटर फ़्री स्टाईल, 100 मीटर बटरफ्लाई और बेस्टस्ट्रोक में बाज़ी मारते हुए 3 गोल्ड मेडल हासिल कर शैकिया तैराकी शुरू करने वाली रंजना ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है। इस मौके पर समाजसेवी आर के सफ्फर, शहर के प्रमुख उद्योगपति ओम प्रकाश डालमिया, विमल झाँझरिया, वरिष्ठ पत्रकार अभय त्रिपाठी, श्रीचंद्र मिश्रा,...