कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन में महका चंदन, उड़ा अबीर-गुलाल।
कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन समारोह लश गार्डन मोतीझील में आयोजन किया गया। सभी आगन्तुकों का पुष्प, चंदन एवं सुगन्धि से स्वागत किया गया। संस्था के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, महामंत्री गौरव रमानी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। संगीत एवं गायन के कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यापारियों में एकजुटता व आपसी सामंजस्य की भावना बढ़ती है और समस्याओं के निराकरण आसानी से हो जाते है। उन्होने व्यापारियों को होली की शुभकानाएं दी। सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, अमिताभ बाजपेई, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक सतीश निगम, विजय कपूर, सुनील बजाज, संजीव दीक्षित, मनोज सिंह, गुलशन धूपर, सपना जायसवाल, संजीव महाना (बिट्टू भैया) मंजुल गुप्ता, आकाश चड्ढा,रतन भरतिया, दिनेश सिंह, सत्यम मेहरा आदि उपस्थित रहे |