Posts

कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन में महका चंदन, उड़ा अबीर-गुलाल।

Image
कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन समारोह लश गार्डन मोतीझील में आयोजन किया गया। सभी आगन्तुकों का पुष्प, चंदन एवं सुगन्धि से स्वागत किया गया। संस्था के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, महामंत्री गौरव रमानी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। संगीत एवं गायन के कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यापारियों में एकजुटता व आपसी सामंजस्य की भावना बढ़ती है और समस्याओं के निराकरण आसानी से हो जाते है। उन्होने व्यापारियों को होली की शुभकानाएं दी। सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, अमिताभ बाजपेई, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक सतीश निगम, विजय कपूर, सुनील बजाज, संजीव दीक्षित, मनोज सिंह, गुलशन धूपर, सपना जायसवाल, संजीव महाना (बिट्टू भैया) मंजुल गुप्ता, आकाश चड्ढा,रतन भरतिया, दिनेश सिंह, सत्यम मेहरा आदि उपस्थित रहे |

Kanpur : लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी ने पशु आहार कंपनी के निदेशक से 6.66 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज।

Image
★रुपये लेकर खराब फर्नीचर दिया, बदलने की मांग पर और धमकाकर अवैध धन वसूलने का आरोप। ★कपिला कृषि उद्योग लिमिटेड के मैनेजर ने लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के 16 लोगो के खिलाफ स्वरूप नगर दर्ज कराया एफआईआर। कानपुर: कपिला कृषि उद्योग के निदेशक से फर्नीचर बनाने के नाम पर 6.66 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि खराब फर्नीचर बदलने की बात करने पर आरोपितों ने और रुपये मांगते हुए धमकाया। कंपनी के मैनेजर ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर देकर लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के सभी मालिक समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के मैनेजर अखिलेश नारायण अवस्थी ने स्वरूप नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी के निदेशक ने घर का फर्नीचर बनवाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी लिवस्पेस होमइंटीरियर से संपर्क किया था। लिवस्पेस होमइंटीरियर कम्पनी होम इंटीरियर डिजाइनर का कार्य 60 शहरों से अधिक करती है। निदेशक ने अपने आवास का फर्नीचर बनवाने के लिए कंपनी को अलग-अलग मदों में करीब 6.66 लाख रुपये का भुगतान किया था। आरोप है कि कंपनी ने उन्हें खराब गुणवत्त...

सीएम योगी के सलाहकार का कार्यकाल बढ़ा, तीसरी बार मुख्यमंत्री ने पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी पर जताया भरोसा

Image
जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के साथ। उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को एक बार फिर बड़ा इनाम मिल गया है। जानकारी के अनुसार, तीसरी बार अवनीश अवस्थी कार्यकाल विस्तार हुआ है, जिसके बाद अब वे 28 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने ये आदेश जारी किया है।महाकुंभ के समापन के बाद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी मौजूदा समय में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। नए आदेश के बाद अवनीश अवस्थी का कार्यकाल 28 फरवरी, 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें, अवनीश अवस्थी योगी सरकार में सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारियों में शुमार रहे हैं। सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी यूपी के तेज-तर्रार मुख्यमंत्री योगी के बेहद करीबी माने जाते हैं। यही कारण है कि सीएम योगी का सबसे भरोसेमंद अधिकारी होने के चलते समय-समय पर अवनीश अवस्थी को इसका लाभ भी मिला है। इसी के चलते सेवानिवृ...

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अब लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के साथ जीवन भी बचाएगी, फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में हो रही ट्रेनिंग

Image
Kanpur Latest News : दिन-रात अलर्ट रहने वाली यूपी पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहले मौके पर पहुंचती है। यदि पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार और सीपीआर देने आता है तो कई लोगों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। इसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  कानपुर : कमिश्नरेट पुलिस अब कानून व्यवस्था (Law And Order) बनाए रखने के साथ ही आपके जीवन को भी बचाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को देश के जानी मानी संस्था रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बकायदा ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस को फर्स्ट रिस्पॉन्डर (First Responder) के रूप में तैयार करने के इस प्रशिक्षण को 'बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण 2025 ' का नाम दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ऑफिस स्थित सभागार में इसके लिये एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजित किया गया।  मेडिकल इमर्जेंसी के लिये तैयार की जा रही खाकी इस ट्रेनिंग वर्कशॉप में रोड एक्सिडेंट, आपदा प्रबंधन, हार्ट अटैक एवं अन्य मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में तैयार किया गया। दिन-रात चौराहों पर मुस्तैद रहने वाली पुलिस किसी भी घटना के दौरन सबसे पहल...

जूनियर मिस इंडिया का रैंप बना भारतीय संस्कृति का मंच, कानपुर की लावन्या सचान बनी फर्स्ट रनरअप।

Image
- 25 राज्यों के 40 शहरों से शामिल हुईं 130 प्रतिभागी, अपने - अपने राज्य की पारंपरिक पोशाक में की रैंप वॉक - देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3" का ग्रैंड फिनाले, कड़ी स्पर्धा के बाद हुआ विजेताओं का चयन - एक महीने की ऑनलाइन - ऑफ लाइन ट्रेनिंग के बाद हुआ ग्रैंड फिनाले - चार कैटेगरी में विजेताओं के रूप में हुआ 12 प्रतिभागियों का चयन इंदौर/ कानपुर : माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में देश भर के 25 राज्यों की 130 प्रतिभागियों ने अपने - अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की आन-बान-शान की वो झलक पेश की, जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिली थी। माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3 " के रूप में एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत होटल मैरियट में शनिवार को ''जूनियर मिस इंडिया 2025"" स्पर्धा इसके लिए देश भर से हजारों की...

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

Image
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला है और पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की उनके पुस्तैनी अविभाजित मकान को कोर्ट के स्टे होने के बावजूद जबरन पुलिस से सांठ गांठ करके दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की जिस पर पुलिस कमिश्नर ने पूरे प्रकरण की जाँच एसीपी स्वरूप नगर को सौप कार्यवाही के निर्देश दिए है। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र निवासी हिना हासवानी ने मंगलवार को जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया उनके पुस्तैनी मकान 113/45 स्वरूप नगर जो अविभाजित है मकान को बगैर केडीए से फ्रीहोल्ड कराये तथा बगैर किसी आपसी या कानूनी बंटवारे के धोखाधड़ी व जालसाजी से भोपाल निवासी जीतेन्द्र उर्फ़ बॉबी ने संजय हासवानी व कमल हासवानी व अन्य ने मकान 113/45 को मयंक रियल इस्टेट डेवलोपर्स प्रा.लि के निदेशक हरी मोहन गुप्ता को बेच दिया। जिसके बाद उंसके पति राजकुमार ने कोर्ट में अपील की तो कोर्ट से मकान में यथा स्थिति बनाए रखने के लिए स्टे मिल गया। हिना हासवानी ने बताया कि बीते 8 नवम्बर को 5 अज्ञात ल...

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Image
◆भैया दूज पर बहनों ने भाइयों के लिए की दीर्घायु व आरोग्य की कामना.. ◆भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंटकर लिया आशीर्वाद.. कानपुरः भैया दूज पर रविवार को बहनों ने भाइयों को स्नेह का तिलक लगा उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें उपहार दिए। दूर-दराज से देर शाम तक बहनें भाई या भाई अपनी बहनों के घर तिलक लगवाने पहुंचे। कई मंदिरों में कुछ संस्थाओं ने सामूहिक भैया दूज मनाया। रविवार को भैया दूज पर बहनों और भाइयों ने नए कपड़े पहने। बहनों ने सबसे पहले गणपति का वंदन किया। इसके बाद भाइयों को पाटे व आसन पर बैठाकर माथे पर तिलक लगाया। मिठाई खिलाई और आरती उतारी। भाइयों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों का आशीर्वाद लिया और सामर्थ्य के अनुसार उपहार देकर बहनों की खुशहाली मांगी। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, मैनावती मार्ग स्थित इस्कान मंदिर, पांडु नगर स्थित जेके मंदिर में कई संस्थाओं ने सामूहिक रूप से भैया दूज मनाया।