जूनियर मिस इंडिया का रैंप बना भारतीय संस्कृति का मंच, कानपुर की लावन्या सचान बनी फर्स्ट रनरअप।
- 25 राज्यों के 40 शहरों से शामिल हुईं 130 प्रतिभागी, अपने - अपने राज्य की पारंपरिक पोशाक में की रैंप वॉक - देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3" का ग्रैंड फिनाले, कड़ी स्पर्धा के बाद हुआ विजेताओं का चयन - एक महीने की ऑनलाइन - ऑफ लाइन ट्रेनिंग के बाद हुआ ग्रैंड फिनाले - चार कैटेगरी में विजेताओं के रूप में हुआ 12 प्रतिभागियों का चयन इंदौर/ कानपुर : माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में देश भर के 25 राज्यों की 130 प्रतिभागियों ने अपने - अपने राज्यों की सांस्कृतिक विरासत की आन-बान-शान की वो झलक पेश की, जो अब तक कहीं देखने को नहीं मिली थी। माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा ''जूनियर मिस इंडिया सीजन 3 " के रूप में एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां 5 से 16 वर्ष तक की बालिकाओं ने आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ रैंप पर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय बालिका उत्सव के तहत होटल मैरियट में शनिवार को ''जूनियर मिस इंडिया 2025"" स्पर्धा इसके लिए देश भर से हजारों की...